उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैंट्रो से आए और बकरी चुरा ले गए, पथराव के बाद भी भगा ले गए कार, VIDEO देखिए - रुड़की अपराध समाचार

रुड़की में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. पांच दिन पहले घर के बाहर से चोर स्कूटी उड़ा ले गए थे. अब घर के बाहर खाली प्लॉट में चर रही दो बकरियां चुरा ली गई हैं. ये वारदात भी सीसीटीवी में कैद हुई है. स्थानीय लोगों ने पथराव कर कार रोकने का प्रयास किया, लेकिन चोर कार भगा ले गए.

roorkee crime news
रुड़की कार चोरी

By

Published : May 8, 2023, 12:08 PM IST

Updated : May 8, 2023, 2:15 PM IST

सैंट्रो से आए और बकरी चुरा ले गए

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना गांव में दिन दहाड़े एक खाली प्लाट से दो बकरियां चोरी हो गईं. कार में बकरी लादकर भाग रहे आरोपियों के वाहन पर लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बावजूद आरोपियों ने वाहन को नहीं रोका और वहां से फरार हो गए. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पथराव करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कार से चुरा ले गए बकरी: बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र के पुहाना गांव में एक खाली प्लाट में दो बकरी चारा चर रही थीं. इसी बीच एक सेंट्रो कार वहां पर आकर रुकी. कार में से दो युवक बाहर निकले और मौका पाकर इन युवकों ने दोनों बकरियों को उठाकर कार में डाल दिया. इसी बीच कुछ दूरी पर खड़े एक युवक की नजर इन पर पड़ गई. जिसके बाद युवक कार लेकर भागने लगे. जिस पर युवक ने शोर मचाते हुए कार का पीछा किया.
ये भी पढ़ें:रुड़की में घर के बाहर खड़ी स्कूटी ले उड़ा चोर, घटना 'तीसरी आंख' में हुई कैद

बकरी चोरों की कार पर पथराव: जैसे ही कार प्लॉट से निकलकर सड़क पर पहुंची तो एक युवक ने सड़क पर खड़े होकर कार को रोकना चाहा. जिस पर आरोपियों ने कार की स्पीड बढ़ा दी. इस पर युवक ने कार पर पथराव कर उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन आरोपियों ने कार नहीं रोकी और आरोपी वहां से फरार हो गए. वहीं इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. साथ ही दहशत का माहौल है. इस मामले में नन्हेंडा निवासी नौशाद ने भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में पुलिस से गुहार लगाई गई है कि सुरक्षा बढ़ाई जाए. साथ ही चिंता जताई है कि जिस तरह से आरोपी कार में बकरी डालकर ले गए हैं, ऐसे ही किसी दिन बच्चों के साथ भी वारदात हो सकती है.

Last Updated : May 8, 2023, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details