उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में हार्ट अटैक से पुलिसकर्मी की मौत - Policeman posted at Ganganhar Kotwali dies

गंगनहर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी की हार्टअटैक से मौत हो गई. पुलिसकर्मी का नाम संजीव कुमार यादव है जो कि यूपी के इटावा के रहने वाले थे.

sanjeev-kumar-yadav-dies-who-posted-in-ganganagar-kotwali
रुड़की में हार्टअटैक से पुलिसकर्मी की मौत

By

Published : Oct 19, 2020, 3:12 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली में तैनात संजीव कुमार यादव नाम के एक हेड मुहर्रिर की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस ने संजीव कुमार यादव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जानकारी संजीव कुमार यादव के परिजनों को दे दी गई है.

बता दें कि संजीव कुमार यादव यूपी के इटावा के रहने वाले थे, जो काफी समय से गंगनहर कोतवाली में हेड मुहर्रिर के पद पर तैनात थे. रात के समय वह ड्यूटी खत्म करके अपने कमरे पर चले गए थे, मगर सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं नहीं लौटे तो उनको फोन किया गया. जब उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तो कुछ पुलिसकर्मी उनके कमरे पर गए. जहां वे मृत पाये गये.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने किया वॉकथॉन फ्लैगऑफ, कोरोना विनर्स के साथ खेला बैडमिंटन

अनुमान लगाया गया है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. उनकी मौत की खबर के बाद पुलिस महकमे में मातम का माहौल बना हुआ है. वहीं, मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है जिसके बाद परिजन रुड़की पहुंच रहे हैं.

पढ़ें-'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी

संजीव कुमार यादव कई थाना कोतवाली में हेड मुहर्रिर के पद पर तैनात रह चुके थे. इससे पहले वे पिरान कलियर थाने में भी हेड मुहर्रिर के पद पर तैनात रहे. संजीव कुमार यादव अपने सरल स्वभाव से लोगों का दिल जीत लेते थे. उनकी मौत पर पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details