रुड़की: गंगनहर कोतवाली में तैनात संजीव कुमार यादव नाम के एक हेड मुहर्रिर की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस ने संजीव कुमार यादव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जानकारी संजीव कुमार यादव के परिजनों को दे दी गई है.
बता दें कि संजीव कुमार यादव यूपी के इटावा के रहने वाले थे, जो काफी समय से गंगनहर कोतवाली में हेड मुहर्रिर के पद पर तैनात थे. रात के समय वह ड्यूटी खत्म करके अपने कमरे पर चले गए थे, मगर सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं नहीं लौटे तो उनको फोन किया गया. जब उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तो कुछ पुलिसकर्मी उनके कमरे पर गए. जहां वे मृत पाये गये.
पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने किया वॉकथॉन फ्लैगऑफ, कोरोना विनर्स के साथ खेला बैडमिंटन