हरिद्वार: प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, लाॅकडाउन के बिजली-पानी के बिल और स्कूल फीस माफ किए जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा करने की बात की है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी सभी आंदोलन शांति पूर्ण हो रहे हैं लेकिन, सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन बड़ा रूप भी ले सकता है.
संजीव चौधरी ने बताया कि प्रदेश व्यापार मंडल निरंतर सरकार के समक्ष इस मांग को उठा रहा है. उनका कहना है कि व्यापारियों की हालत खराब है. सरकार को व्यापारी की पीड़ा समझकर सहायता करनी चाहिए. व्यापारी भी हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे हैं. अब व्यापारियों को सरकार के साथ की आवश्यकता है. चौधरी ने कहा कि राज्य की सीमाएं खुलने के बाद भी यात्री बहुत ज्यादा आने वाला नहीं है. ऐसे में प्रदेश का व्यापारी वर्ग सरकार को और आशा भरी नजर से देख रहा है.