हरिद्वार: वर्तमान में पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से परेशान है. कुछ लोग इस महामारी के दौर में भी कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कृषि उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल को ई-मेल लिखकर मांग की है कि मंहगाई के भार को कम किया जाए. उन्होंने मंडी समिति जनता के द्वारा योजना को चलाकर आम जनता को कृषि उपज सस्ते दरों पर उपलब्ध कराने की मांग की.
पढ़ें: उत्तराखंड : हरिद्वार बेस अस्पताल में कोरोनिल से हो रहा मरीजों का इलाज, सरकार बेखबर