उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां मनसा देवी मंदिर में सैनिटाइज टनल से गुजरेंगे श्रद्धालु - सेनेटाइज टर्नल

8 जून के बाद मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन काफी एहतियात बरत रहा है. जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.

हरिद्वार
हरिद्वार

By

Published : Jun 9, 2020, 5:47 PM IST

हरिद्वार:अनलॉक-1 के पहले चरण में 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं. ऐसे में कोरोना के मामलों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है. यही कारण है कि सभी संस्थाएं अपने स्तर से खुद को कोरोना से मुक्त रखने की कोशिश कर रही हैं. हरिद्वार में स्थित मां मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सैनिटाइज टनल बनाई गई है, इससे गुजरने के बाद ही श्रद्धालु मंदिर में अंदर जा सकते हैं.

मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के महंत रविन्द्र पूरी के मुताबिक मंदिर प्रांगण में लगाई गई इस सैनिटाइज टनल का मुख्य उद्देश्य मंदिर के गर्भ गृह में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस से मुक्त करना है. यह टनल पूरी तरह से ऑटोमेटिक है.

पढ़ें-कोरोना पर राजनीति, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

रविन्द्र पूरी ने कहा कि करीब डेढ़ लाख की लागत से लगाई गई यह टनल 24 घंटे काम कर सकती है. इस टनल से एक दिन में लाखों श्रद्धालुओं को सैनिटाइज किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details