उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों पर लगाया भेदभाव का आरोप, कहा- ध्वजारोहण कार्यक्रम में नहीं होने दिया शामिल - मंगलौर नगर पालिका परिषद

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलौर नगर पालिका परिषद में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने भेदभाव का आरोप लगाया.

Mangalore Municipal Council news
सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन.

By

Published : Jan 26, 2021, 9:00 PM IST

रुड़की: सबको समान अधिकार देने वाले संविधान के लागू होने वाले दिन गणतंत्र दिवस पर सफाई कर्मियों ने ही मंगलौर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप गया है. गणतंत्र दिवस के दिन उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

पढ़ें-ये हैं MLA लेकिन नहीं पता राष्ट्रगान के रचयिता का नाम, देखें वीडियो

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलौर नगर पालिका परिषद में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने भेदभाव का आरोप लगाया. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि नगर पालिका के अधिकारियों ने झंडारोहण में उन्हें शामिल नहीं होने दिया. जब इस कार्यक्रम में शामिल होने का सबका सामान अधिकार है. बावजूद इसके उन्हें इस अधिकार से वंचित किया गया है.

इसी बात से गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी दिन रात कस्बे को साफ सुथरा रखने में अपना अहम योगदान देते हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन लगातार सफाई कर्मचारियों का शोषण करने में जुटा हुआ है. झंडारोहण समारोह में उन्हें शामिल नहीं होने दिया इससे उन्हें बड़ा आघात पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details