लक्सर:कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश के बाद लक्सर में साप्ताहिक बंदी का असर देखने को मिल रहा है. बंदी के लिए सोमवार का दिन घोषित किया गया था. बाजार आज पूर्णतया बंद है. इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों ने लक्सर मेन बाजार, हरिद्वार रोड, बालावाली रोड पर बने सभी प्रतिष्ठानों को सैनिटाइज किया.
बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बंदी के आदेश दिए थे. उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने लक्सर व्यापार मंडल और लक्सर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर लोगों से सुझाव मांगे थे. साप्ताहिक बंदी के लिए जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करने के लिए व्यापारियों को अवगत कराया था. लक्सर बाजार आज पूर्णतया बंद है. व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी में सहयोग दिया. व्यापार मंडल के अध्यक्ष की देखरेख में नगर पालिका के कर्मचारियों ने लक्सर मेन बाजार, हरिद्वार रोड, बालावाली रोड पर बने सभी प्रतिष्ठानों को सैनिटाइज किया.