उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों का लिया गया सैंपल

लक्सर के सेठपुर गांव और सिमली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सीधा संपर्क में आए 13 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है.

laksar
लक्सर

By

Published : Jul 18, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 7:38 PM IST

लक्सर:क्षेत्र के सेठपुर गांव और सिमली मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. जिसके बाद इन दोनों कोरोना मरीजों के सीधा संपर्क में आए सभी लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. वहीं, नगर पालिका लक्सर द्वारा पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बता दें कि, लक्सर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में लक्सर क्षेत्र के सेठपुर गांव में दिल्ली से आए एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, लक्सर के मोहल्ला सिमली में हरिद्वार की हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों को इलाज के लिए हरिद्वार के आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया. वहीं, आस-पास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है. ताकि, कोई भी व्यक्ति बाहर न जाए और न ही बाहर का व्यक्ति अंदर आए.

कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों का लिया गया सैंपल.

पढ़ें:श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक आज, इन बातों पर होगी चर्चा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जॉर्ज सैमुअल ने बताया कि सेठपुर गांव और लक्सर के सिमली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सीधा संपर्क में आए 13 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 18, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details