उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में खोया अस्तित्व तलाशने में जुटी सपा, चुनाव की तैयारी शुरू

उत्तराखंड चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपना वोट बैंक बढ़ाना शुरू कर दिया है. ज्वालापुर में सपा जिला कार्यालय में संगठन की एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव और जिला पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई.

Samajwadi Party
सपा कार्यालय

By

Published : Mar 25, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 1:29 PM IST

हरिद्वारःउत्तराखंड में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव और हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव को लेकर सभी दल अभी से अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. समाजवादी पार्टी भी पूरी मेहनत के साथ चुनाव के दंगल में अपनी पूरी ताकत दिखाने की कोशिश कर रही है. आने वाले चुनाव और संगठन की मजबूती के मद्देनजर ज्वालापुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर संगठन की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान और वरिष्ठ सपा नेता चंद्रशेखर यादव के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

उत्तराखंड में खोया अस्तित्व तलाशने में जुटी सपा

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल, लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर रखी बात

समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान का कहना है कि समाजवादी पार्टी के हरिद्वार जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. बैठक में सपा द्वारा विधानसभा चुनाव और जिला पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई कि कैसे पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव में कार्य करेंगे. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर यादव का कहना है कि पंचायत चुनाव और प्रदेश कार्यकारिणी की होने वाली बैठक की रूपरेखा बैठक में तैयार की गई.

Last Updated : Mar 25, 2021, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details