लक्सरःनगर में नशीली दवाओं के कारोबार को लेकर लगातार शिकायतों के बीच मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. डीआई ने नगर में दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान किसी दुकान से प्रतिबंधित दवाओं की बरामदगी नहीं होने की जानकारी उन्होंने दी.
आपको बता दें कि लक्सर नगर और देहात क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. नगर में कई दवा की दुकानों पर नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से होती है.
स्थानीय लोगों द्वारा नशीली दवाओं की बिक्री को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार महकमा नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है. नशीली दवाओं की बिक्री को लेकर लगातार शिकायतों के बीच मंगलवार को आखिरकार ड्रग इंस्पेक्टर लक्सर पहुंचे.