हरिद्वार:देवभूमि में लंबे समय से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए जा रहे अवैध मजार को लेकर अपनी मंशा दो टूक में साफ कर दी है. सीएम धामी ने अपने बयान में साफ कर दिया कि देवभूमि में अब अवैध मजारों को ध्वस्त करेंगे. ताकि उत्तराखंड में अतिक्रमण करना तो दूर, इसके बारे में अब कोई सोच भी नहीं सके. वहीं, पुष्कर धामी के इस बयान पर संतो ने खुशी जाहिर की है. संतों का कहना है कि भले ही देर से फैसला लिया गया, लेकिन यह बिल्कुल सही फैसला है.
वहीं, अपने बयानों और तेवरों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा उत्तराखंड के सीएम धामी द्वारा देर से लिया गया यह सही फैसला है. चाहे अवैध मजारों हो या कोई भी अवैध कार्य हो, वह सब राज्य से हटना चाहिए.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की बेटी ने UPPCS में हासिल की सफलता, पिता बोले- आकांक्षा ने सिर किया ऊंचा