उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ: सरकार के कामों से खुश नहीं साधु-संत, कहा- मेले में सुरक्षा बलों के पास न हो लाठी - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार में 2021 में महाकुंभ का आयोजन होना है. जिसको लेकर सरकार अभी से तैयारियों में जुटी है. लेकिन सरकार की तैयारियों को साधु-संतों ने पर्याप्त नहीं बताया है.

haridwar-mahakumbh
हरिद्वार महाकुंभ

By

Published : Dec 27, 2019, 4:32 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 में महाकुंभ का आयोजन होना है. उत्तराखंड सरकार भी कुंभ की तैयारियों में जुटी हुई है, लेकिन सरकार की तैयारियों से साधु-संत खुश नजर नहीं आ रहे हैं. उनका मानना है कि सरकार बहुत धीमी गति से कुंभ के कार्य करवा रही है.

भूमा निकेतन के पीठाधीश्वर अछूतानंद तीर्थ महाराज ने हरिद्वार में कुंभ को लेकर सरकार द्वारा जो काम कराए जा रहे हैं, उस पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी के पास जो आस्था पथ का निर्माण कराया जा रहा है वो सही नहीं है. क्योंकि उससे कुंभ मेले में भगदड़ मच सकती है. इस तरह के निर्माणों के कारण कुंभ में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है.

सरकार के कामों से खुश नहीं साधु-संत.

पढ़ें-कृषि विशेषज्ञ बोले- कोहरे से आलू की फसल में आ सकता है झुलसा रोग

अछूतानंद ने सरकार के मांग की है कि कुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों (सुरक्षा बलों) के पास किसी भी प्रकार का कोई डंडा या लाठी नहीं होनी चाहिए. अछूतानंद के मुताबिक, कई बार देखा गया कुंभ मेले में पुलिस कर्मी ज्यादा समय तक ड्यूटी करते है, जिस कारण वे मानसिक तनाव में आ जाते हैं. ऐसे में वे संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ को काबू करने के लिए लाठी या डंडे के प्रयोग करते हैं, जिससे तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो जाती है.

पढ़ें-उत्तराखंड: देवभूमि में ठिठुरन बढ़ने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

अछूतानंद ने कहा कि सरकार कुछ गिने चुने संतों से बात करके ही कुंभ की तैयारी न करें, बल्कि सभी आखड़ो के संतों की सलाह से चले और उसके बाद ही कुंभ के लिए योजना बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details