हरिद्वारः पर्यावरण समिति के तत्त्वाधान में आज हरकी पैड़ी पर संतों ने पर्यावरण युक्त-पॉलीथिन मुक्त कुंभ का संदेश दिया. सामाजिक कार्यकर्ताओं और संतों ने गंगा घाट पर पूजन कर वहां मौजूद सभी लोगों को पॉलिथीन मुक्त कुंभ की शपथ दिलाई और पॉलिथीन की जगह हाथ से बने थैलों के उपयोग की उपयोगिता समझायी. इस अवसर पर वन यूज पॉलिथीन को एकत्र कर प्लास्टिक की बोतल में बंद कर इको ब्रिक बनाकर उपयोग करने की बात भी कही.
हर की पैड़ी पर आज संतों के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पर्यावरण को पॉलिथीन मुक्त किए जाने का संकल्प लिया गया. साथ ही हर की पैड़ी पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं और संतों द्वारा यह शपथ ली गई कि वे अपने आश्रम और घरों में पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे.
कार्यक्रम में मौजूद महंत रूपप्रकाश ने कहा कि वे संतों और श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हैं कि कुंभ 2021 को पॉलिथीन मुक्त बनाने में सहयोग करें. कोई भी पॉलिथीन को जमीन पर न डालें. अगर किसी के पास पॉलिथीन होती भी है तो वह पॉलिथीन ब्रिक बनाकर उसको उपयोग में लाए. कुंभ को पॉलिथीन मुक्त बनाने में सहयोग करें.