उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकी पैड़ी पर संतों का सराहनीय कदम, 'पॉलिथीन मुक्त' महाकुंभ की ली शपथ - महाकुंभ 2021 लेटेस्ट न्यूज

सामाजिक कार्यकर्ताओं और संतों ने गंगा घाट पर पूजन कर मौजूद सभी लोगों को पॉलिथीन मुक्त कुंभ की शपथ दिलाई और पॉलिथीन की जगह हाथ से बने थैलों के उपयोग की उपयोगिता समझायी.

har-ki-pauri-haridwar
har-ki-pauri-haridwar

By

Published : Feb 25, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Feb 25, 2021, 5:40 PM IST

हरिद्वारः पर्यावरण समिति के तत्त्वाधान में आज हरकी पैड़ी पर संतों ने पर्यावरण युक्त-पॉलीथिन मुक्त कुंभ का संदेश दिया. सामाजिक कार्यकर्ताओं और संतों ने गंगा घाट पर पूजन कर वहां मौजूद सभी लोगों को पॉलिथीन मुक्त कुंभ की शपथ दिलाई और पॉलिथीन की जगह हाथ से बने थैलों के उपयोग की उपयोगिता समझायी. इस अवसर पर वन यूज पॉलिथीन को एकत्र कर प्लास्टिक की बोतल में बंद कर इको ब्रिक बनाकर उपयोग करने की बात भी कही.

हर की पैड़ी पर आज संतों के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पर्यावरण को पॉलिथीन मुक्त किए जाने का संकल्प लिया गया. साथ ही हर की पैड़ी पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं और संतों द्वारा यह शपथ ली गई कि वे अपने आश्रम और घरों में पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे.

'पॉलिथीन मुक्त' महाकुंभ की संतों ने ली शपथ.

कार्यक्रम में मौजूद महंत रूपप्रकाश ने कहा कि वे संतों और श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हैं कि कुंभ 2021 को पॉलिथीन मुक्त बनाने में सहयोग करें. कोई भी पॉलिथीन को जमीन पर न डालें. अगर किसी के पास पॉलिथीन होती भी है तो वह पॉलिथीन ब्रिक बनाकर उसको उपयोग में लाए. कुंभ को पॉलिथीन मुक्त बनाने में सहयोग करें.

पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों के बीच CNG की तरफ बढ़ते कदम, पढ़िए फायदे की खबर

मौके पर मौजूद युवा संत लोकेश दास ने कहा कि आज पर्यावरण की सबसे जटिल समस्या पॉलिथीन है. इससे पार पाना मुश्किल हो चला है. इसलिए आज गंगा घाट पर यह प्रण लिया गया कि यहां आने वाले सभी लोग पॉलीथिन का उपयोग ना करते हुए हाथ से बने थैलों का उपयोग करेंगे और पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग देंगे.

हरिद्वार नगर निगम के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग ने कहा कि आज हर की पौड़ी के गंगा घाट से कुंभ से पहले एक आह्वान किया गया. जिसमें कहा गया कि सभी लोग पॉलिथीन का उपयोग बंद कर पर्यावरण के सुधार की ओर कदम उठाएंगे और अपनी आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण देंगे.

Last Updated : Feb 25, 2021, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details