हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी हंसप्रकाश की पुण्यतिथि पर आज संत सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर संतों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले कुंभ के लिए नोटिफिकेशन फरवरी तक आ जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार का कुंभ भव्य और दिव्य होगा.
पुण्यतिथि पर स्वामी हंसप्रकाश को किया याद, दिव्य और भव्य होगा कुंभ- प्रेमचंद अग्रवाल - madan kaushik
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी हंसप्रकाश की पुण्यतिथि पर आज संत सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी गई.
पढ़ेंः कानून रद्द करना समाधान नहीं, प्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व किसान हितैषी- रामदेव
संत सम्मलेन में उपस्थित प्राचीन अवधूत मंडल के महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी हंसप्रकाश की अष्टम पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. संत सम्मलेन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आज प्राचीन अवधूत मंडल के महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश अपने गुरु ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी हंसप्रकाश के सपने को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि वे आगे भी वे धर्म हित के कार्य करते रहेंगे.