उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP की जीत से खुश हरिद्वार के संतों ने खेली फूलों की होली, योगी को भी दी बधाई - Saints played Holi of flowers on BJP victory in uttarakhand

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हरिद्वार के संत समाज में खुशी की लहर है. हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में पढ़ रही छात्राओं के साथ अवधूत मंडल के श्री महंत व महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने फूलों के साथ होली खेली और भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी मनाई.

happiness among saints of bjp victory
भाजपा की जीत की संतों में खुशी

By

Published : Mar 11, 2022, 2:36 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 4:17 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हरिद्वार के संत समाज में खुशी की लहर है. इस बार भले ही होली 17 मार्च की हो लेकिन मतगणना का रिजल्ट आने के बाद से ही हरिद्वार में होली मननी शुरू हो गई है. हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में पढ़ रही छात्राओं के साथ अवधूत मंडल के श्री महंत व महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने फूलों के साथ होली खेली और भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी मनाई.

इस दौरान प्राचीन अवधूत मंडल के श्री महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनी है, उससे साफ साबित होता है कि जनता का कितना लगाव भारतीय जनता पार्टी के साथ है. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी फूलों की होली खेलते हुए इस खुशी को जाहिर किया है. होली से पहले ही उन्होंने अपने आश्रम में होली खेली है.

पढ़ें:ऋषिकेश: BJP की जीत के जश्न में पूर्व सभासद ने खोया आपा, स्वर्गाश्रम मैनेजर को जड़ा थप्पड़

हरिद्वार के साधु-संतों का भी भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद बधाइयों का तांता लगा हुआ है. महंत लोकेश दास ने भी बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का आना अति आवश्यक था. जिस तरह से उन्होंने अपने कार्यकाल में कार्य किया है उससे उत्तर प्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता खुश है. अब जब वह दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे तो उत्तर प्रदेश में और अत्यधिक विकास और हिंदुत्व को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि लेकिन पंजाब में आप की सरकार कहीं न कहीं चिंता का विषय है क्योंकि अरविंद केजरीवाल के पहले से ही खालिस्तानियों के साथ संबंध देखने को मिले हैं.

Last Updated : Mar 11, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details