उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2000 के नोट बंद होने का हरिद्वार के संतों ने किया स्वागत, बोले- भ्रष्टाचार रुकेगा, अर्थव्यवस्था बढ़ेगी - भारतीय रिजर्व बैंक

भारत में 2000 के नोट बंद होने जा रहे हैं. शुक्रवार 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में कहा गया है कि वो 2000 रुपये के नोट को बंद करने जा रहा है. आरबीआई ने लोगों से परेशान नहीं होने की अपील भी की है. सरकार का कहना है कि RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के मद्देनजर ये निर्ण लिया है. सरकार के इस फैसले पर हरिद्वार के संतों ने खुशी जताई है.

Saints of Haridwar
हरिद्वार समाचार

By

Published : May 20, 2023, 11:38 AM IST

Updated : May 20, 2023, 12:54 PM IST

2000 के नोट बंद होने का हरिद्वार के संतों ने किया स्वागत

हरिद्वार:भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ₹2000 के नोट को लेकर की गई घोषणा का अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने स्वागत किया है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए यह एक बड़ा फैसला है. महंत रविंद्र पुरी ने सभी से अपील की है कि इस फैसले को लेकर कोई भी पैनिक ना हो, क्योंकि रिजर्व बैंक ने सभी को सहूलियत देते हुए आराम से ₹2000 के नोट वापसी करने के लिए बड़ा समय दिया है. ऐसे में किसी को भी इस फैसले को लेकर पैनिक नहीं होना चाहिए.

2000 हजार के नोट हटाने के फैसले का स्वागत: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने सरकार द्वारा 2000 के नोट को चलन से हटाने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार और अवैध धन पर रोक लगाने के लिए सरकार का अच्छा फैसला है. अखिल रवींद्र पुरी महाराज का कहना है कि जिन लोगों के पास अवैध रूप से काला धन एकत्रित हुआ है, उनके लिए यह फैसला बहुत कष्टकारी है. आम जनता को किसी प्रकार की चिंता या परेशानी का बात नहीं है. बैंकों में जैसे पहले लाइनें लग गई थी, वैसी स्थिति शायद नहीं आएगी.

नोटबंदी भ्रष्टाचार और कालाधान रुकेगा- पुरी: रविंद्र पुरी ने कहा कि यह सरकार का एक अच्छा कदम है. भारत की अर्थव्यवस्था आज अच्छी तरह ग्रोथ हो रही है. इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होंगे. क्योंकि नोटों का प्रचलन एकदम बंद करना और जो समाचार आ रहा है कि सितंबर तक का समय दिया गया है तो भ्रष्टाचार पर और अवैध धन पर रोक लगाने का अच्छा फैसला है. सरकार के इस कदम की प्रशंसा करता हूं. लोगों में पैनिक न हो और जिन लोगों के पास नोट हैं, वह आराम से जाकर बैंकों में चेंज कराएं. अभी इसको लेकर बैंक की गाइडलाइन आएगी. अभी तात्कालिक समाचार आया है. जो भी आरबीआई के रूल्स हैं, उसके अनुसार ही यह सारा कार्य होगा.
ये भी पढ़ें: केस दर्ज होने पर साध्वी प्राची ने गहलोत सरकार को सुनाई खरी खोटी, बोली- ममता, सोनिया और प्रियंका को भी दिखाएं The Kerala Story

नोट जमा करने की व्यवस्था करें बैंक: रविंद्र पुरी ने कहा कि आज के समय में बहुत कुछ डिजिटल हो गया है. बहुत सारे लोग तो कैश का काम करते ही नहीं हैं. कार्ड, डेबिट कार्ड और पेटीएम जैसी कई ऐसी व्यवस्थाएं हो गई हैं जिसके कारण नोटों की जरूरत नहीं रह गई है. अगर फिर भी कुछ के पास नोट हैं तो मेरा सरकार से यह अनुरोध है कि आम जनमानस को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था बैंकों में होनी चाहिए.

Last Updated : May 20, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details