उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: CM योगी के शपथ ग्रहण समारोह में संत भी हुए शामिल, भेजा था चार्टर प्लेन - Acharya Balakrishna

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हरिद्वार के संत भी शामिल हुए. संतों को लखनऊ बुलाने के लिए यूपी सीएम ने चार्टर प्लेन भेजा था.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Mar 25, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 7:42 PM IST

हरिद्वार:योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 22वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्रियों ने शपथ ली जिनमें 2 डिप्टी सीएम,16 कैबिनेट मंत्री,14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री बनाए गए हैं. केशव प्रसाद मौर्य को हारने के बावजूद डिप्टी सीएम बनाया गया जबकि पिछली सरकार में दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की जगह इस बार ब्राह्मण चेहरे ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है. योगी के शपथ ग्रहण समारोह में हरिद्वार के संतों भी शामिल हुए.

योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आचार्य निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष चिदानंद मुनि और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज को आमंत्रित किया था. रवाना होने से पहले साधु-संतों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी में जो काम किया है, इसीलिए उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.
पढ़ें- पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 तक चलेगा, रचा जाएगा एक नया इतिहास

बता दें, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली. इस दौरान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे. योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उनके साथ 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली. वहीं, भाजपा ने इस कार्यक्रम को शानदार बनाने के साथ ही समारोह के मंच से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के आगाज को लेकर भी अपना स्पष्ट संदेश दिया.

Last Updated : Mar 25, 2022, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details