हरिद्वार:विश्व प्रसिद्ध हरिद्वार की हरकी पैड़ी का गंगाजल इन दिनों ऑनलाइन बिक रहा है, जिसकी खबर तो सबको है, मगर यह कौन लोग बेच रहे हैं, इसकी जानकारी शायद किसी को नहीं हैं. वास्तव में ऑनलाइन बिक रहा गंगाजल असली गंगाजल है भी या नहीं, इस मामले में भी किसी को कोई सही जानकारी नहीं है.
दरअसल, भारत सरकार इन दिनों ऑनलाइन गंगाजल का पूरे देश में वितरण कर रही है. इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ से बात की तो उन्होंने बताया कि कई वेबसाइट के माध्यम से गंगाजल को ऑनलाइन बेचा जा रहा है. इसके लिए उन्होंने कई पत्राचार भी किए हैं, लेकिन इसका जवाब अभी तक नहीं आया है. उन्होंने कहा कि क्या वास्तव में ऑनलाइन बिक रहा जल गंगाजल है या नहीं, यह जांच का विषय है. गंगा सभा इस पर कार्रवाई करेगी.
वहीं, गंगा की निर्मलता और अविरलता की लड़ाई लड़ रही संस्था मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद का कहना है कि यह शर्म की बात है जो मां गंगा के जल को भी ऑनलाइन बेचा जा रहा है और प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं है. इन सरकारों ने धन के लालच में गंगाजल तक को नहीं छोड़ा.