हरिद्वार: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की नई मूवी लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा का ट्रेंड देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म को न देखने की अपील कर रहे हैं. वहीं अब हरिद्वार के साधु संत भी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बायकॉट करने की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही संतों ने इस तरह की फिल्म न देखने की अपील की है.
काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने अपील करते हुए कहा है कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म देश विरोधी मानसिकता को दर्शाती है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो इस फिल्म को ना देखें. ऐसे लोगों को दंड मिलना चाहिए, ताकि वह आगे कभी इस तरह के कृत्य करने से पहले 10 बार सोचें.
हरिद्वार के संतों भी किया आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध. स्वामी परमानंद ने भी लोगों से लाल सिंह चड्ढा फिल्म को ना देखने की अपील की है. स्वामी परमानंद ने कहा कि जिस तरह से आमिर खान अपने बयानों से भारत देश में सुरक्षित नहीं महसूस करते. उसी तरह अब हम भी उनकी फिल्म देखना जरूरी नहीं समझते. हम जनता से यही अपील करेंगे कि वह इस फिल्म को देख कर अपना समय और पैसा ना बर्बाद करें, बल्कि इससे अच्छा सनातन धर्म से जुड़े किसी कार्य में प्रतिभाग करें.
पढ़ें- 'लाल सिंह चड्ढा' से बेटे को लॉन्च करना चाहते थे आमिर खान, जानिए क्यों नहीं बनी बात
वहीं, स्वामी चर्मआश्रित ने तो आमिर खान के ही अंदाज में लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जिस तरह से कहते हैं कि भगवान के मठ मंदिरों में दूध प्रसाद चढ़ाने से अच्छा गरीब असहाय लोगों की सहायता करें. उसी तरह हम भारत देश की जनता से अपील करना चाहेंगे वे इस फिल्म को देखने से अच्छा किसी गरीब की मदद करें और इस फिल्म को ना देखें.
बता दें, लाल सिंह चड्ढा फिल्म ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. फिल्म के कई वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं. विवादों के बीच फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर लीड रोल में दिखेंगी. वहीं, साउथ स्टार नागा चैतन्य और मोना सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं. मोना फिल्म में आमिर की मां का रोल प्ले कर रही हैं.