उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैरागी अखाड़ों के संतों ने कुंभ आईजी के साथ की बैठक, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग - National General Secretary Gauri Shankar Das

कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैरागी अखाड़ों द्वारा लगातार अपनी नाराजगी दर्ज कराई जा रही है. साथ ही संतों की सुरक्षा को लेकर बैरागी अखाड़ों के साधु संत लगातार मांग कर रहे हैं.

Haridwar Kumbh 2021
Haridwar Kumbh 2021

By

Published : Mar 30, 2021, 9:45 PM IST

हरिद्वार: सीएम तीरथ सिंह रावत के आदेश के बाद बैरागी अखाड़ों के लिए हरिद्वार के बैरागी कैंप में अस्थायी निर्माण कार्य जारी है. बौरागी अखाड़ों के संतों ने हरिद्वार में डेरा भी जमा लिया है लेकिन अभी तक हुए निर्माण कार्यों व सुरक्षा को लेकर साधु संतों ने नाराजगी व्यक्त की है.

बैरागी अखाड़ों के साधु संतों ने आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल के साथ बैठक कर सुरक्षा व मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की माँग की साथ ही अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासनके साथ होने वाली बैठक स्थगित होने पर अपनी नाराजगी भी दर्ज कराई निर्वाणी, निर्मोही और दिगम्बर तीनों बैरागी अखाड़ों के साधु संत और कुंभ मेले के कई अधिकारी बैठक में शामिल रहे.

बैरागी अखाड़ों के संतों ने सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग.

बैरागी अखाड़ों के साधु संतों के साथ कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बैठक की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. निर्वाणी अखाड़े के राष्ट्रीय महासचिव गौरी शंकर दास का कहना है बैठक में कुंभ मेले में जगतगुरु श्री महंत की सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई साथ में बैरागी अखाड़ों को अभी भूमि कम दी है. उसको लेकर हमारे द्वारा मेला आईजी से बातचीत की गई उनके द्वारा हमारे को आश्वासन दिया गया है कि कल तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

पढ़ें- सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि मेले का आगाज, मंत्री बंशीधर भगत ने किया शुभारंभ

वहीं, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने साधु संतों की मांग पर जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. बैठक में संतों बताया कि वृंदावन से बैरागी अखाड़ों के साधु संत हरिद्वार पहुंच गए है. उनकी मूलभूत व्यवस्थाओं को देखते हुए साधु संतों ने सुझाव दिए हैं. इसको हमारे द्वारा संबंधित विभागों को बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details