हरिद्वार: फिल्मी कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में कई फिल्मी कलाकारों का नाम ड्रग्स एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है. कई फिल्मी कलाकारों को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने समन भी भेजा है. नशे के कारोबार को लेकर अब धर्मनगरी हरिद्वार के कई अखाड़ों के साधु संतों ने नशे का सेवन करने वाले फिल्मी कलाकार, ड्रग्स माफिया और अंडरवर्ल्ड के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
हरिद्वार स्थित प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के अध्यक्ष महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज का कहना है कि नशा भी कोरोना महामारी की तरह एक वैश्विक महामारी है. एक बहुत बड़ा नेटवर्क पूरे विश्व में नशे को लेकर कार्य करता है. मुंबई तो केवल इसका एक उदाहरण मात्र है. पूरे भारतवर्ष में एक बड़ा रैकेट है, जो इस नशे का कारोबार करता है. नशे के कारोबार में कई बड़े-बड़े लोग संलिप्त है अगर सरकार की इच्छाशक्ति है तो कई लोगों के नाम उजागर हो जाएंगे. नशे में पड़कर हमारी आने वाली पीढ़ियां नष्ट हो रही हैं. फिल्मी कलाकार पर्दे पर तो बुराई को खत्म करने का रोल करते हैं मगर इन कलाकारों का व्यक्तिगत जीवन प्रेरणा लेने लायक नहीं है.