हरिद्वार:इन दिनों धर्मनगरी कुंभ के रंग में रंगी नजर आ रही है. हर दिन निकलने वाले अखाड़ों की पेशवाई और नागा साधुओं हरिद्वार में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वहीं, शुक्रवार को आह्वान अखाड़े और आनंद अखाड़े की पेशवाई निकाली गई, जो देर शाम होते-होते अपनी छावनी में पहुंची. जहां मेला प्रशासन द्वारा उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर संतों ने मेला प्रशासन का साधुवाद किया.
शुक्रवार को आह्वान अखाड़े और आनंद अखाड़े की पेशवाई निकाली गई. दोनों आखाड़ों की पेशवाई ने देर शाम अपनी-अपनी छावनी में प्रवेश किया. जहां आनंद अखाड़े की पेशवाई हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर कनखल भ्रमण करते हुए निरंजनी अखाड़े में बने छावनी में पहुंची. तो वहीं दूसरी तरफ ज्वालापुर के पांडेवाला में ठहरी आह्वान अखाड़े की पेशवाई शहर भ्रमण करते हुए मायादेवी प्रांगण में बनी आह्वान अखाड़े की छावनी में पहुंची. छावनी में पहुंचने से पूर्व दोनों ही अखाड़ों की पेशवाई का स्वागत मेला अधिकारी दीपक रावत ने किया.