उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के खात्मे के लिए साधु संतों ने किया यज्ञ - कोरोना संक्रमण का खतरा

हरिद्वार में कोरोना महामारी के खात्मे के लिए साधु संतों ने हवन यज्ञ किया. वहीं, रुद्रपुर में भी कोरोना को लेकर जागरुकता वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

साधु संतों ने किया यज्ञ
साधु संतों ने किया यज्ञ

By

Published : Apr 17, 2021, 10:23 PM IST

हरिद्वार/रुद्रपुर:देश प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. वहीं,महाकुंभ मेले में आये 70 से ज्यादा साधु संतों भी कोरोना संक्रमित हो गए है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साधु संतों से कुंभ को प्रतीकात्मक रूप से मनाने की अपील की है. साधु संतों ने भी पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया है. साथ ही कोरोना महामारी के खात्मे के लिए साधु संतों ने हवन यज्ञ किया. वहीं, रुद्रपुर में भी कोरोना को लेकर जागरुकता वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

हरिद्वार के श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े में गौतम गिरि, हिमालय योगी बाबा और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी मां ने कोरोना से मुक्ति के लिए हिमालयी जड़ी बूटियों से हवन यज्ञ किया. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी मां ने कहा कि इस समय हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं. किन्नर अखाड़ा महाकुंभ मेले में शुरू से यही उपदेश देता आ रहा है कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी. इसलिए इस बीमारी से मुक्त होने के लिए यज्ञ और हवन का आयोजन किया गया है.

कोरोना जागरुकता वाहन किया रवाना

ये भी पढ़ें:पहाड़ों पर भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, रुद्रप्रयाग में 51 नए मरीज मिले

वहीं, कोविड संक्रमण को लेकर जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरु और विधायक पुष्कर सिंह धामी ने जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया. जो जनपद के सभी विकासखंडों में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करेगा.

इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि 45 वर्ष की आयु से अधिक के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही हैं, जो सरकारी केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध हैं. अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी वैक्सिनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगायें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details