हरिद्वार/रुद्रपुर:देश प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. वहीं,महाकुंभ मेले में आये 70 से ज्यादा साधु संतों भी कोरोना संक्रमित हो गए है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साधु संतों से कुंभ को प्रतीकात्मक रूप से मनाने की अपील की है. साधु संतों ने भी पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया है. साथ ही कोरोना महामारी के खात्मे के लिए साधु संतों ने हवन यज्ञ किया. वहीं, रुद्रपुर में भी कोरोना को लेकर जागरुकता वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
हरिद्वार के श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े में गौतम गिरि, हिमालय योगी बाबा और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी मां ने कोरोना से मुक्ति के लिए हिमालयी जड़ी बूटियों से हवन यज्ञ किया. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी मां ने कहा कि इस समय हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं. किन्नर अखाड़ा महाकुंभ मेले में शुरू से यही उपदेश देता आ रहा है कि दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी. इसलिए इस बीमारी से मुक्त होने के लिए यज्ञ और हवन का आयोजन किया गया है.