उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: संतों ने की मंदिर हटाने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हरियाणा की एक महिला के खिलाफ हरिद्वार के संतों ने मोर्चा खोल दिया है. महिला पर प्रशासन से मिलीभगत कर हनुमान मंदिर हटाए जाने का आरोप है.

Haridwar Latest News
Haridwar Latest News

By

Published : Jun 20, 2021, 8:51 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार के संतों ने हरियाणा की एक महिला पर प्रशासन से मिलीभगत कर हनुमान मंदिर हटाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. हिंदू रक्षा सेना के अध्यक्ष और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने बताया कि हरियाणा के अंबाला छावनी में अंबाला-साहा फोर लेन के निर्माण के दौरान एक महिला ने प्रशासन के साथ मिलीभगत कर 60 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर को हटवा दिया है.

बता दें, बीते मंगलवार को कुछ श्रद्धालुओं व धार्मिक संस्थाओं के लोगों द्वारा मंदिर का पुर्ननिर्माण कराने के दौरान वहां पहुंची एक महिला ने मंदिर के नवनिर्माण व पूजा-अर्चना में बाधा डाली. उन्होंने कहा कि कई हिंदू संस्थाओं की ओर से इसकी अंबाला पुलिस को शिकायत भी की गई है.

संतों ने की मंदिर हटाने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग.

पूरे देश में आंदोलन की चेतावनी

स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने आरोप लगाया कि प्रभावशाली परिवार की महिला के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. यदि पुलिस ने जल्द से जल्द महिला को गिरफ्तार नहीं किया तो, पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें- गंगा दशहरा का पावन पर्व आज, बाहरी श्रद्धालु नहीं लगा पाएंगे आस्था की डुबकी

बाबा हठयोगी की चेतावनी

बाबा हठयोगी ने कहा कि महिला के कृत्य से हिंदू जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मंदिर का पुर्ननिर्माण कराया जाए और महिला व उसका परिवार पूरे हिंदू समाज से माफी मांगे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो संत समाज पूरे देश में आंदोलन करेगा. सनातन धर्म पर आघात कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हरियाणा सरकार सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाओं को आहत करने वाली महिला के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details