हरिद्वार: धर्म संसद हेट स्पीच मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को झटका लगा है. हरिद्वार सीजेएम कोर्ट ने मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. याचिका खारिज होने के बाद हरिद्वार में अनशन पर बैठे स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी व स्वामी अमृतानंद ने अब कोर कमेटी के आग्रह के बाद अनशन को समाप्त कर दिया है और सत्याग्रह शुरू कर दिया है.
धर्म संसद के आयोजकों में से एक रहे और कोर कमेटी के सदस्य स्वामी आनंद स्वरूप ने बताया कि वसीम रिजवी की जमानत याचिका निरस्त होने के बाद अनशन पर बैठे स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि व अमृतानंद की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद कोर कमेटी ने दोनों संतों से जल ग्रहण करने का आग्रह किया गया और उन्होंने जल ग्रहण किया.
पढ़ें-हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में वसीम रिजवी को झटका, जमानत याचिका खारिज