उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः संतों ने गंगा आरती कर कुंभ की तैयारी शुरू की, युद्धस्तर पर चल रहा है कार्य

आगामी 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. इसके लिए 450 करोड़ रूपये का बजट हाईपावर कमेटी ने मंजूर किया है.

महाकुंभ

By

Published : Nov 18, 2019, 3:31 PM IST

हरिद्वारःआगामी कुंभ को लेकर अखाड़ों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बड़ा अखाड़ा उदासीन ने इसकी शुरुआत मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ की. साथ ही गंगा पूजा और गंगा आरती की गई. गंगा पूजा के दौरान बड़ी संख्या में अखाड़े के संत और महंत मौजूद थे. साधु संतों ने हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और कुंभ मेला तथा जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. अखाड़े के वरिष्ठ संतों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक और आरती की.

महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर.

अखाड़े के श्रीमहंत महेश्वरानंद का कहना है कि अखाड़े द्वारा गंगा पूजन के साथ ही कुंभ कार्य की शुरुआत कर दी गई है. वहीं सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि संतों के सानिध्य में ही कुंभ का आयोजन होने जा रहा है और संतों के आशीर्वाद से ही ये कुंभ निर्विध्न रूप से सम्पन होगा.

मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि आगामी 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. इसके लिए 450 करोड़ रुपये का बजट हाईपावर कमेटी ने मंजूर किया है. जिसमें से 128 करोड़ रुपये आवंटित कर दिये गए हैं. कुंभ मेला क्षेत्र में कुंभ की व्यवस्थाओं से संबंधित स्थाई निर्माण कार्य गतिमान है. लगभग 20 निर्माण कार्यों पर तेजी से काम चल रहा है. शेष कार्य भी शासन की मंजूरी के बाद जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः पैर फिसलने से उमा भारती चोटिल, गोमुख से गंगासागर तक पैदल यात्रा पर लगा ब्रेक

इसके अलावा कुंभ से संबंधित अस्थाई कार्य जिसमें बिजली, पानी, सीवरेज तथा टेंट, सजावट आदि के कार्य भी कुंभ से पहले किये जाते हैं. इस संबंध में भी इस्टिमेट बनाये जा रहे हैं. समय आने पर आवश्यकतानुसार अस्थाई कार्य भी पूरे कर लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details