हरिद्वार:कुंभ मेले का संन्यासी 5 अखाड़ों ने समापन कर दिया गया है, मगर कुंभ मेले का आखिरी शाही स्नान 27 अप्रैल को बैरागी और वैष्णो संप्रदाय के अखाड़ों द्वारा किया जाएगा. बैरागी अखाड़ों के भी काफी साधु संत अपने अपने निवास स्थान पर रवाना हो गए हैं. उसके बावजूद भी काफी संख्या में बैरागी अखाड़ों के साधु-संत हरिद्वार में डेरा जमाए हुए हैं.
साधु-संतों के लिए सरकार और मेला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है. इसके लिए अलग से व्यवस्था होती है. लेकिन बैरागी अखाड़ों के साधु-संतों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री नहीं मिल पा रही है. इसको लेकर बैरागी अखाड़ों के साधु संतों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
जिला प्रशासन द्वारा साधु संतों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा गोदाम बनाए गए हैं. उन गोदामों में साधु-संतों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो रही है. खाद्य सामग्री लेने पहुंच रहे साधु-संतों का कहना है कि जितनी मात्रा में खाद्य सामग्री चाहिए उतनी मात्रा में नहीं मिल पा रही है. इससे उन्होंने काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
खाद्य सामग्री कम मिलने से संतों में नाराजगी