लक्सर: योगी सरकार के दोबार सत्ता पर वापसी के लिए संत पैदल यात्रा कर रहे हैं. हरिद्वार हरकी पैड़ी तक पैदल यात्रा को निकले संत महकार नाथ, संदीप भगत, आजाद सिंह भगत और सेवक रमन गिरी लक्सर पहुंचे. इस दौरान संतों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में की भाजपा सरकार की दोबारा वापसी के लिए वे पैदल यात्रा के साथ ही खड़े होकर तपस्या का संकल्प लिया है.
गौर हो कि संदीप भगत ने बताया की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से आम जनता पूरी तरह संतुष्ट है. आज प्रदेश में अपराध मुक्त शासन और विकास कार्य देखने को मिल रहा है. अपराधी प्रदेश छोड़कर चले गए हैं या अंडर ग्राउंड हो गए हैं. जनता योगी के शासन से खुश हैं और आने वाली सरकार भाजपा की ही आने चाहिए. प्रदेश में भाजपा की सरकार बने इसी को लेकर हम सभी संत शुक्रताल से हरिद्वार हरकी पैड़ी तक पैदल यात्रा पर निकले हैं.