उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला अधिवक्ता को संत ने दी जान से मारने की धमकी, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज - Haridwar Saint threatens to kill woman advocate

हरिद्वार की एक महिला अधिवक्ता ने संत के खिलाफ गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला अधिवक्ता का आरोप है कि संत ने अपने खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है. वहीं, दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल से एक और युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है.

Saint threatens to kill female advocate in Haridwar
महिला अधिवक्ता को संत ने दी जान से मारने की धमकी

By

Published : Jun 26, 2022, 10:10 PM IST

हरिद्वार:एक संत पर महिला अधिवक्ता ने गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि संत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में दर्ज मुकदमें की पैरवी करने को लेकर संत ने हत्या करने की धमकी दी है. पीड़ित महिला अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश पर हरिद्वार शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

जिला एवं सत्र न्यायालय की अधिवक्ता मीनाक्षी वर्मा ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि अप्रैल माह में वह स्कूटी से ज्वालापुर जा रही थी. तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. कॉल कर रहे शख्स ने खुद को संत बाबा कृष्ण मुरारी, निवासी पटियाला धर्मशाला सप्तऋषि चौकी बताते हुए गाली गलौच शुरू कर दी. साथ ही संत ने धमकी दी कि उसके खिलाफ एक युवती ने पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है, वह उसकी पैरवी न करें. अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतना होगा.

ये भी पढ़ें:परिवहन विभाग में RI पद की भर्ती पर उठे सवाल, जो खुद फिट नहीं वो कैसे करेगा फिटनेस टेस्ट ?

पीड़िता ने आरोप लगाया कि संत ने उसे झूठे मुकदमे में फंसा देने की भी धमकी दी. अधिवक्ता ने कहा उसकी शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने कहा महिला अधिवक्ता की शिकायत पर संत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

युवती संदिग्ध परिस्थतियों में लापता:वहीं, दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल से एक और युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. युवती की माता ने पुलिस को दी तहरीर में एक युवक पर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है. सिडकुल क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बेटी इलेक्ट्रानिक कंपनी में कार्यरत है. रोजाना की तरह 22 जून को बेटी ड्यूटी पर जाने की बात कहकर गई थी लेकिन वापस लौटकर नहीं आई. पता करने पर सामने आया कि उस दिन वह काम पर ही नहीं आई थी.

वहीं, जानकारी जुटाने पर पता चला कि राहुल निवासी ग्राम तंगरौला नुरपुर बिजनौर के साथ देखी गई थी. महिला ने आरोप लगाया की आरोपी युवक ही उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है, जिसके बाद से उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details