हरिद्वारःमुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा कुंभ मेले में जमीन आवंटित करने के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाएं देने की घोषणा के बाद बैरागी संतों में उत्साह का माहौल है. तो वहीं हरिद्वार में उत्साहित संतों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति एक बार फिर से नाराजगी जाहिर की है. दरअसल सोमवार को हरिद्वार में तिवेंद्र ने कोरोना को लेकर जोखिम ना लेने की बात कही थी. जिस पर बैरागी अखाड़ों से जुड़े संतों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को अनुभवहीन बताया. संतों ने त्रिवेंद्र को राम नाम जपने के साथ ही भजन करने की नसीहत दी. वहीं उन्होंने सीएम तीरथ सिंह रावत को साधुवाद और सुविधाएं देने पर उनका आभार व्यक्त किया.
पूर्व सीएम को संतों की नसीहत, 'राम का नाम जपें और भजन करें त्रिवेंद्र' - Mahant Dharmadas, president of Nirvani Arena
हरिद्वार साधु-संतों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अनुभवहीन कहा है. संतों ने त्रिवेंद्र को सचिवालय में बैठकर राम नाम जपने और भजन करने की नसीहत दी है. तो वहीं कुंभ मेले में दी जा रही सुविधाओं के लिए सीएम तीरथ को साधुवाद और आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लॉ एंड ऑर्डर प्राथमिकता, कुंभ में क्राउड मैनेजमेंट हो पुख्ता: CM रावत
निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर अनुभव की कमी है. इसलिए वह कुंभ मेले की व्यवस्था कराने में असफल रहे, इसलिए उन्हें सचिवालय में बैठकर राम नाम जपना चाहिए और भजन करना चाहिए. वहीं निर्वाणी अखाड़ा के अध्यक्ष महंत धर्मदास ने कहा कि कुम्भ महापर्व पर देवी-देवताओं का स्नान होता है. शासन-प्रशासन कुम्भ मेले को सकुशल संपन्न कराने का काम करें. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने देवी-देवताओं का काम रोकने की कोशिश की. इसलिए उनका मुख्यमंत्री पद भी गया. पूर्व सीएम बयानबाजी न करें केवल बस परमात्मा का ध्यान करें.