उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की नगर निगम भवन हुआ केसरिया, कांग्रेस ने लगाया भाजपा करण का आरोप - रुड़की न्यूज

रुड़की नगर निगम भवन पर पेंटिंग का कार्य चल रहा है. जिसको लेकर नगर निगम के मेयर गौरव गोयल पर कांग्रेसी नेताओं ने सौंदर्यीकरण के नाम पर भाजपा-करण करने का आरोप लगाया है.

municipal-corporation
भाजपा-करण

By

Published : Mar 2, 2021, 3:00 PM IST

रुड़की:नगर निगम के मेयर गौरव गोयल पर कांग्रेसी नेताओं ने सौंदर्यीकरण के नाम पर निगम भवन का भाजपा-करण करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि मेयर ने भाजपा नेताओं को खुश करने के लिए निगम के भवन पर भाजपा नेताओं के चित्र बनवाए हैं. जिसे सौंदर्यीकरण का नाम दिया जा रहा है. जबकि प्रस्ताव में मात्र सौंदर्यीकरण करने की बात रखी गई थी न की चित्र बनाने की. इसी से नाराज कांग्रेसियों ने निगम पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और काम को रुकवा दिया.


बता दें कि, रुड़की नगर निगम भवन पर पेंटिंग का कार्य चल रहा है. इसी दौरान निगम के भवन पर पेंटिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत मेयर गौरव गोयल का चित्र बनाया गया है. निगम के भाजपा-करण पर कांग्रेसी आग बबूला हो गए और निगम पहुंचे मेयर के खिलाफ नारेबाजी की गई.


कांग्रेसी नेता चौधरी राजेंद्र सिंह ने बताया कि निगम के मेयर गौरव गोयल ने भाजपा नेताओं को खुश करने के लिए निगम का भाजपा करण करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है. उन्होंने कहा निगम पब्लिक प्रॉपर्टी है इसका भाजपा-करण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा अगर मेयर को चित्र ही बनवाने थे तो देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों के चित्र बनवाए जाते. लेकिन मेयर ने अपनी ओछी राजनीति के चलते रुड़की की जनता के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि जिस मेयर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हो ऐसे व्यक्ति का चित्र रुड़की की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें:गैरसैंण बजट सत्र: पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, विपक्ष का वॉकआउट

निगम के कांग्रेसी पार्षद आशीष अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड बैठक में निगम के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पास किया गया था. जिसमें चित्र बनाने का कहीं जिक्र नहीं था. लेकिन मेयर ने निगम को भगवा रंग देकर अपनी मानसिकता को जाहिर कर दिया. उन्होंने कहा नगर निगम किसी पार्टी की संपत्ति नहीं है. जिसपर पार्टी विशेष के नेताओं के चित्र बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि मेयर को चाहिए था कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर या फिर महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, अशफ़ाकउल्ला खान आदि महान विभूतियों के चित्र बनवाते जिससे समाज में एक अच्छा सन्देश भी जाता. उन्होंने कहा निगम का भाजपा-करण किसी हालत में होने नहीं दिया जाएगा चाहे इसके लिए सड़कों पर ही क्यों ना उतरना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details