हरिद्वार: कांवड़ मेले में कांवड़ियों के गंगा में डूबने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. धर्मनगरी में जल पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ के जवान कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं. टीम ने कांवड़ मेले के दौरान हरियाणा निवासी 23 वर्षीय नीरज कुमार को गंगा में डूबने से बचाया है. वहीं, अब तक कुल 11 कांवड़ियों को जल पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया है.
पुलिस के चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बावजूद भी कांवड़िए गंगा के तेज बहाव में जाने से नहीं रुक रहे हैं, जिस कारण कांवड़िए लगातार हादसों के शिकार हो रहे हैं. इसी क्रम में पीएसी टीम ने एक कांवड़िए को गंगा में डूबने से बचाया है. मामला कांगड़ी घाट का है, जहां पर जल पुलिस और पीएससी के जवानों ने रोहतक हरियाणा निवासी 23 वर्षीय नीरज कुमार को गंगा में डूबने से बचाया.