हरिद्वार: विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय बैठक के बाद आज विश्व हिंदू परिषद की ओर से साध्वी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें धर्मांतरण, समलैंगिक विवाह और लिव इन रिलेशनशिप पर चर्चा हुई. जिसके बाद संगोष्ठी में यह निर्णय हुआ कि सभी महिला संत आगामी दीपावली के 15 दिन पहले और 15 दिन बाद देश भर में जनजागरण चलाएंगी. जिसमें उक्त सभी मुद्दों के प्रति समाज की महिलाओं और लड़कियों को जागरूक किया जाएगा.
श्रीमहंत डॉ. प्रज्ञा भारती ने बताया कि साध्वी संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि धर्मांतरण, समलैंगिक विवाह और लिव इन रिलेशनशिप के मुद्दों पर देश भर में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी महिला संत दीपावली से 15 दिन पहले और 15 दिन बाद में देश जन जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं और युवतियों को यह बताने का काम करेंगी कि इन सभी मुद्दों पर हमारा शास्त्र और संस्कृति क्या कहती हैं.