रुड़की: भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शनिवार को रुड़की के मंगलौर पहुंची. इस दौरान साध्वी प्रज्ञा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नए भारत राष्ट्र निर्माण की बात कही. साथ ही कहा कि जल्द ही तीन तलाक कानून के पारित होने के बाद महिलाओं को न्याय मिल सकेगा. वहीं, साध्वी प्रज्ञा धारा 370 के मुद्दे पर अखंड भारत की बात कहती नजर आईं.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर साध्वी मैत्री यति से मुलाकात करने मंगलौर पहुंची. जहां साध्वी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर देश की जनता का भरोसा होने की बात कही. साथ ही बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का विश्वास जीता है.
लोकसभा में तीन तलाक का प्रस्ताव पारित होने के मुद्दे पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि तीन तलाक का प्रस्ताव पारित होने के बाद उस मातृशक्ति को बल मिलेगा, जो अपना सब कुछ त्याग कर परिवार का ख्याल रखती है. सदियों से जो नारी अपना परिवार छोड़कर अपने पति के साथ उसके परिवार में आकर उसकी सेवा करती है, उसके बावजूद वह उन लोगों की यातनाएं भी सहती है.