हरिद्वार: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा की कुछ बदमाशों में चाकू मारकर हत्या कर दी थी. देश की राजधानी में हुई इस घटना पर संतों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है. विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने रिंकू हत्या मामले पर आक्रोश जताते हुए कहा कि जहां एक ओर रामराज्य की बात कही जा रही है, वहीं अब इस देश में राम का नाम लेने वाले भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा रिंकू एक असली राम भक्त था. जिसने राम के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी.
साध्वी प्राची ने कहा है कि राम का नाम लेने वाले रिंकू की हत्या करने के बाद भी किसी गैर हिंदू को अभी तक दर्द का एहसास नहीं हुआ है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा नेताओं को सिर्फ अपनी कुर्सी की फिक्र है, ना कि किसी राम भक्त रिंकू की.