रुड़की: विहिप की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची आज हरिद्वार रोड स्थित आरआर सिनेमा में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने पहुंची. इस दौरान साध्वी प्राची ने कहा इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई घटनाओं की सच्चाई को बताया गया है. साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री मोदी से द कश्मीर फाइल्स को जल्द ही टैक्स फ्री करने की मांग भी की है.
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कहा फिल्म में कश्मीर की सच्चाई देखने के बाद हमें काफी दर्द महसूस हो रहा है. साध्वी प्राची ने कहा यह फिल्म कश्मीर में हुए हिन्दुओं के नरसंहार की सच्चाई दिखाती है. उन्होंने कहा इस फिल्म को सभी कॉलेजों में बच्चों को दिखाना चाहिये. उन्होंने कहा लाखों कश्मीरी पंडितों के साथ इतना बड़ा नरसंहार हुआ, तब भी देश की सभी सरकारें चुपचाप बैठी रही.