रुड़की: अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने सुभाष चंद्र बोस, लाल बाहदुर शास्त्री और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत पर सवाल किया है. उन्होंने कहा कि इन तीनों महान लोगों की हत्या किसने करवाई है, पीएम मोदी की इसकी जांच करानी चाहिए.
शनिवार को साध्वी प्राची रुड़की के कुंजा बहादरपुर गांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं, कार्यक्रम में उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. पत्रकारों एक सवाल के जवाब में साध्वी प्राची ने तीनों महान नेताओं की मौत का मुद्दा उठाया. उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे के बयान का बचाव करते हुए कहा कि क्या देश में गोडसे का ही मुद्दा रह गया है. इसके अलावा किसी और पर बात ही नहीं होती है.
सांसद प्रज्ञा, राहुल गांधी पर दर्ज करवाएंगी मुकदमा. पढ़ें-पिथौरागढ़: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की बहन का निधन, लंबे समय से थीं बीमार
सदन में राहुल गांधी और बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि वे खुद राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगी. राहुल गांधी को संसद के भीतर एक साध्वी को अपमानित करने की हिम्मत कैसे हुई? कांग्रेस हमेशा भगवा का अपमान करती है. अब वो राहुल गांधी की जवाब देगी. इसी के साथ उन्होंने साधु-संतों से भी अपील की है कि इस मुद्द पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर का साथ दें.
साध्वी प्राची ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में एक साधु को अपमानित नहीं किया बल्कि पूरे देश के साधु-संतों को अपमानित किया है.
पढ़ें- देश मे हर 10 KM पर लगेंगे लो कॉस्ट सेंसर, कम कीमत पर होगा प्रदूषण नियंत्रण
आजम खां पर भी साधा निशाना
सपा सांसद आजम खां के मामले पर उन्होंने कहा कि साध्वी के बयान पर तो पूरी संसद में हंगामा हो रहा है, लेकिन जिस आजम खां पर 84 मुकदमे चल रहे हैं और जिस ने सदन में महिला स्पीकर को अपमानित किया था उसका कॉलर किसी ने पकड़कर क्यों बाहर नहीं किया?