उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साध्वी प्राची ने दिग्विजय को बताया म्लेच्छ, कहा- सोनिया गांधी मांगें माफी - साध्वी प्राची न्यूज

साध्वी प्राची ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर उन्हें खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि भगवा को बदनाम करने वाली कांग्रेस का जो हश्र हुआ है, वह पूरा देश जानता है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सोनिया गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

विहिप की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची.

By

Published : Sep 18, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 9:27 PM IST

हरिद्वार: विहिप की फायर ब्रांड नेता और अक्सर विवादों में रहने वाली साध्वी प्राची आज हरिद्वार दौरे पर थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय के भगवा पर दिये गए बयान पर पलटवार किया है. साथ ही राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस बयान को लेकर माफी मांगने की मांग भी की है.

विहिप की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा भगवा को लेकर एक विवादित बयान दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि भगवा वस्त्र पहनने वाले मंदिरों में बलात्कार कर रहे हैं. जिसको लेकर साध्वी प्राची ने दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला किया है. साध्वी प्राची ने कहा कि भगवा को बदनाम करने वाली कांग्रेस का क्या हश्र हुआ है यह पूरा देश जानता है. उन्होंने कहा कि जो लोग भगवा को बदनाम कर रहे हैं, उन लोगों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही सोनिया गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

पढे़ं-अनिल बलूनी के 'अपना त्योहार-अपने गांव' से जुड़े मनोज तिवारी, गढ़वाली गीत गाकर की ये अपील

वहीं राम मंदिर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि इस बार की दीपावली अयोध्या में मनाई जाए.

Last Updated : Sep 18, 2019, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details