हरिद्वार: विहिप की फायर ब्रांड नेता और अक्सर विवादों में रहने वाली साध्वी प्राची आज हरिद्वार दौरे पर थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय के भगवा पर दिये गए बयान पर पलटवार किया है. साथ ही राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस बयान को लेकर माफी मांगने की मांग भी की है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा भगवा को लेकर एक विवादित बयान दिया गया था. जिसमें कहा गया था कि भगवा वस्त्र पहनने वाले मंदिरों में बलात्कार कर रहे हैं. जिसको लेकर साध्वी प्राची ने दिग्विजय सिंह पर जुबानी हमला किया है. साध्वी प्राची ने कहा कि भगवा को बदनाम करने वाली कांग्रेस का क्या हश्र हुआ है यह पूरा देश जानता है. उन्होंने कहा कि जो लोग भगवा को बदनाम कर रहे हैं, उन लोगों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही सोनिया गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.