हरिद्वार: मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में लौटने से संत समाज में खुशी की लहर है. हरिद्वार में साधु-संतों ने फूलों की होली खेलकर अपनी खुशी जाहिर की. विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची और स्वामी असीमानंद ने इस अवसर पर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और हिन्दू आतंकवाद को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया.
हिंदू आतंकवाद की बात करने वालों को जनता ने सिखाया सबक: असीमानंद - स्वामी असीमानंद
स्वामी असीमानंद ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस हिंदू आतंकवाद की बात किया करती थी, जिस कारण इस बार जनता ने उसे सिरे से नकार दिया. उन्होंने कांग्रेस और अन्य पार्टियों को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा हिंदुओं को बदनाम करने के लिए जो हिंदू आतंकवाद की बात कही थी, उसका उत्तर जनता ने उन्हें दे दिया है.
स्वामी असीमानंद ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस हिंदू आतंकवाद की बात किया करती थी, जिस कारण इस बार जनता ने उसे सिरे से नकार दिया. उन्होंने कांग्रेस और अन्य पार्टियों को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा हिंदुओं को बदनाम करने के लिए जो हिंदू आतंकवाद की बात कही थी, उसका उत्तर जनता ने उन्हें दे दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू को बदनाम करने की जो भी पार्टी कोशिश करेगी जनता उसे सबक जरूर सिखाएगी.
वहीं, विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि पीएम मोदी ने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा है. उनके नेतृत्व में भारत एक बार फिर विश्व गुरू बनेगा.