उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मणिपुर की घटना को लेकर साध्वी प्राची हुईं आग बबूला, दोषियों को फांसी देने की मांग - देहरादून में कांग्रेस ने किया पुतला दहन

Manipur incident मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का मामला सामने आने के बाद पूरे देश के लोगों में आक्रोश है. सभी लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठा रहे हैं. इसी बीच विहिप की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 3:50 PM IST

मणिपुर घटना को लेकर साध्वी प्राची हुईं आग बबूला

हरिद्वार: मणिपुर में हो रहे दंगों के बीच महिलाओं के साथ अभद्रता का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसने पूरे देश मे हलचल मचा दी है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान जारी करते हुए घटना पर गहरा दुख जताते हुए दोषियों को नहीं बख्शने की बात कही है. इसी क्रम में विहिप की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने वायरल वीडियो में महिलाओं के साथ अश्लीलता करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई है. वहीं, विपक्षी पार्टी कांग्रेस केन्द्र सरकार पर हमलावर हो गई है. उसने कई जगह पुतला दहन कर अपना विरोध जताया.

साध्वी प्राची ने सीमा हैदर पर किया कटाक्ष:शुक्रवार को साध्वी प्राची ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए मणिपुर की महिलाओं के साथ अभद्रता वाले वायरल वीडियो पर कहा कि मणिपुर में जिन युवकों द्वारा महिलाओं के साथ शर्मनाक अभद्रता की गई है, उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उनको फांसी दी जानी चाहिए. इसके अलावा साध्वी प्राची ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाभी तो अच्छी है पर उसके नैन नक्श देखकर उसकी मंशा समझी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में फिलहाल जांच चल रही है जल्द ही खुलासा हो जाएगा.
ये भा पढ़ें:Manipur Violence: शाह के आवास के बाहर मणिपुर के कुकी समाज का प्रदर्शन, शांति बहाली की मांग

उन्होंने उत्तराखंड में बढ़ती मुस्लिम आबादी पर बोलते हुए कहा कि जब उत्तराखंड बना, तब मुसलमानों की संख्या इतनी नहीं थी, लेकिन अब लगातार इनकी संख्या प्रदेश में बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश से बाहर का व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता है, तो इस बात की जांच की जानी चाहिए कि कैसे मुसलमानों की संख्या प्रदेश में इस कदर बढ़ रही है.

देहरादून में कांग्रेस ने पुतला दहन कर जताया विरोध:मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना के बाद कांग्रेस में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. इसी कड़ी में आज महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से सरकार का पुतला दहन किया और विरोध जताया. महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में मणिपुर के भीतर महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा कर उनकी परेड कराई जा रही है और उनके साथ अमानवीय अत्याचार किए जा रहे हैं. इसके बावजूद केंद्र सरकार ने मणिपुर हिंसा को गंभीरता से नहीं लिया, जोकि बहुत निंदनीय है.

बागेश्वर में केंद्र सरकार का फूंका गया पुतला:महिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपा धपोला के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर एसबीआई तिराहे पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. इसी बीच महिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपा धपोला ने कहा कि देश आज आपस में लड़ रहा है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी घटनाएं रोकने की जगह उसे बढ़ावा दिया जा रहा है. आज महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार आज बेटियों के जघन्य अपराध पर कार्रवाई करने से बच रही है.
ये भा पढ़ें:मणिपुर हिंसा को लेकर महिलाओं ने कहा, 'हम शांति बहाली चाहते हैं मुआवजा नहीं'

Last Updated : Jul 21, 2023, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details