हरिद्वार: दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड (delhi shraddha murder case) के बाद उसके हत्यारे आफताब को फांसी की सजा देने की मांग (Aftab death sentence demanded) हो रही है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार में भगवा हिन्दू सेना के बैनर तले श्रद्धांजलि और मार्च निकाला गया. इस श्रद्धांजलि यात्रा में साध्वी प्राची ने आफताब को फांसी की सजा (Sadhvi Prachi demanded hanging of Aftab) देने की मांग की. साध्वी प्राची ने कहा कि आफताब का वही हश्र होना चाहिए जो उसने श्रद्धा का किया है.
हरिद्वार में भगवा हिन्दू सेना के बैनर तले श्रद्धांजलि और मार्च चंद्राचार्य चौक से शुरू होकर शंकर आश्रम चौक पर संपन्न हुआ. इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तान की बेटी कोई भी हो उसकी आवाज उठाने के लिए भगवा हिंदू सेना मैदान में आई है. उसके लिए मार्च निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आफताब को केवल और केवल फांसी की सजा मिलनी चाहिए.