उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रद्धा हत्याकांड पर साध्वी प्राची बोलीं- आरोपी को होनी चाहिए फांसी, बाबा रामदेव के बयान पर दी ये प्रतिक्रिया - Sadhvi Prachi demands death sentence

श्रद्धा हत्याकांड पर साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi on Shraddha murder case) ने बयान दिया है. साध्वी प्राची ने कहा श्रद्धा हत्याकांड (delhi shraddha murder case) के आरोपी आफताब को केवल और केवल फांसी होनी चाहिए. साथ ही साध्वी प्राची ने बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिये गये बयान (Baba Ramdev statement on women) पर भी टिप्पणी की.

Etv Bharat
श्रद्धा हत्याकांड पर साध्वी प्राची ने दिया बयान

By

Published : Nov 27, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 7:20 PM IST

हरिद्वार: दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड (delhi shraddha murder case) के बाद उसके हत्यारे आफताब को फांसी की सजा देने की मांग (Aftab death sentence demanded) हो रही है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार में भगवा हिन्दू सेना के बैनर तले श्रद्धांजलि और मार्च निकाला गया. इस श्रद्धांजलि यात्रा में साध्वी प्राची ने आफताब को फांसी की सजा (Sadhvi Prachi demanded hanging of Aftab) देने की मांग की. साध्वी प्राची ने कहा कि आफताब का वही हश्र होना चाहिए जो उसने श्रद्धा का किया है.

हरिद्वार में भगवा हिन्दू सेना के बैनर तले श्रद्धांजलि और मार्च चंद्राचार्य चौक से शुरू होकर शंकर आश्रम चौक पर संपन्न हुआ. इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तान की बेटी कोई भी हो उसकी आवाज उठाने के लिए भगवा हिंदू सेना मैदान में आई है. उसके लिए मार्च निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आफताब को केवल और केवल फांसी की सजा मिलनी चाहिए.

श्रद्धा हत्याकांड पर साध्वी प्राची ने दिया बयान.

पढे़ं-बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'

साध्वी प्राची ने कहा कि हर हिंदू को इस बेटी के लिए आवाज उठानी चाहिए. अंकिता के लिए भी हमने आवाज उठाई थी. वे खुद इस मामले में सीएम धामी से मिली थी. वहीं, उत्तराखंड के और उत्तर प्रदेश के मदरसों के बारे में बोलते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि जो भी मदरसे गैरकानूनी ढंग से चल रहे हैं उन्हें बंद होना चाहिए.

वहीं, साध्वी प्राची ने बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिये गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रामदेव ने किस परिस्थिति में यह बात कही है यह जानना अति आवश्यक है. ऐसे ही किसी बात को तूल नहीं देनी चाहिए. स्वामी रामदेव इससे पहले कई बार अपने मंचों पर नारी शक्ति और उनके सम्मान की बात कहते आए हैं. उन्होंने महिलाओं के लिए कई काम किये हैं.

Last Updated : Nov 27, 2022, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details