उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साध्वी प्राची की मांग, 'चारधाम में गैर हिंदुओं का प्रवेश हो वर्जित' - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची अपने तीखे और विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. इस बार साध्वी प्राची ने चारधाम यात्रा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड के चारधाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित किया जाए.

Sadhvi Prachi
साध्वी प्राची

By

Published : Apr 9, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 9:19 PM IST

हरिद्वार: बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi demanded) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि चारधाम यात्रा (uttarakhand char dham yatra) में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए और उनके प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने इसके पीछे तर्क भी दिया है.

साध्वी प्राची ने कहा कि ईसाई और मुस्लिमों के बड़े धार्मिक स्थलों पर किसी भी हिंदू को जाने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन हिंदुओं के धार्मिक स्थलों गैर हिंदुओं को जाने दिया जाता है. इसीलिए उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उत्तराखंड के चारधाम में भी गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए.

साध्वी प्राची ने दिया एक और बड़ा बयान.
पढ़ें- उत्तराखंड पहुंची लाउडस्पीकर विवाद की आंच, संतों ने लाउडस्पीकर पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

साध्वी प्राची ने कहा कि जिस तरह से यूपी में योगी सरकार हिंदुत्व के लिए काम कर रही है. उसी तरह उत्तराखंड में धामी सरकार (Uttarakhand Dhami government) को हिंदुत्व के लिए कई कड़े फैसले लेने चाहिए. बता दें कि 3 मई से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है.

Last Updated : Apr 9, 2022, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details