उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साध्वी प्राची ने राहुल और सोनिया गांधी पर साधा निशाना, कहा- वोट के लिए हिंदू हितैषी बनने का कर रहे हैं नाटक - loksabha election 2019

साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस द्वारा उठाये गए सवाल का साध्वी प्राची ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बताया नकली हिंदू.

साध्वी प्राची का कांग्रेस पर वार

By

Published : Apr 19, 2019, 4:14 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 6:18 PM IST

हरिद्वार: बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा को भोपाल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. कट्टर हिंदू छवि रखने वाली साध्वी को प्रत्याशी बनाये जाने पर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के बयान की आलोचना करते हुए साध्वी प्राची बीजेपी भोपाल उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में खड़ी हुई हैं. साध्वी प्राची ने राहुल और सोनिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये दोनों जब कोर्ट से जमानत पर होने के बाद भी चुनाव लड़ सकते हैं, तो साध्वी प्रज्ञा क्यों चुनाव नहीं लड़ सकतीं. इस दौरान साध्वी प्राची ने राहुल गांधी के मंदिर जाने और पूजा पाठ करने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये नकली हिंदू हैं और केवल वोट के लिए हिंदू बनने की नौटंकी कर रहे हैं.

साध्वी प्राची ने राहुल और सोनिया गांधी पर साधा निशाना.

दरअसल, कांग्रेस ने मालेगांव केस में प्रज्ञा के जमानत पर होने की वजह से उनका चुनाव लड़ना गलत बताया था. कांग्रेस के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्राची ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर सवाल उठा दिया. उन्होंने आजम खान के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि आजम महिला विरोधी और बेशर्म इंसान हैं. इतना ही नहीं साध्वी प्राची ने महबूबा मुफ्ती को बंदगोभी बताते हुए देश की गद्दार कहा.

साध्वी प्राची ने कहा महबूबा को बीजेपी ने तो सम्मान दिया था लेकिन वो वफादार नहीं है. वो देश का खाती हैं और देश से ही गद्दारी करती हैं. वहीं, बंगाल में बांग्लादेशी कलाकारों से TMC का चुनाव प्रचार कराने पर साध्वी प्राची ने कहा देश में एक ऐसा तबका भी है जो पाकिस्तान के पक्ष में है. वही ऐसी हरकतें करते हैं. हमारे देश में ऐसे कलाकारों की कमी नहीं है, जो चुनाव प्रचार कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 19, 2019, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details