हरिद्वार: बीते 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर हिंदूवादी संगठन द्वारा निकली गई शोभायात्रा की लेकर पुलिस द्वारा 300 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों और संतों में प्रशासन के खिलाफ रोष है. संतों का कहना है कि केंद्र और प्रदेश में हिंदूवादी सरकार कहलाने वाली सरकार होने के बावजूद हिंदुओं पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं.
हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पिछली 30 मार्च को रामनवमी के दिन हिंदूवादी संगठन द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. जिस पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस द्वारा यह कहते हुए मुकदमा दर्ज किया गया कि आयोजकों द्वारा शोभायात्रा की अनुमति नहीं ली गई थी. जिस क्रम में हिंदूवादी संगठन की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची का कहना था कि यह भारत है ना कि पाकिस्तान, जहां हिन्दू रामनवमी के दिन शोभायात्रा नहीं निकाल सकता. उन्होंने कहा शोभायात्रा जरूर निकलेगी, इस संबंध में वे राजधानी जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगी.