उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: 15 दिसंबर से मातृ सदन में अनशन पर बैठेंगी साध्वी पद्मावती, जानिए क्या है मांग

गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर 15 दिसंबर से अनशन करेंगी मातृ सदन की साध्वी पद्मावती. इससे पहले भी गंगा नदी को लेकर अनशन पर बैठे मातृ सदन के तीन संत अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं.

मातृ सदन न्यूज fasts in Matra Sadan
साध्वी पद्मावती

By

Published : Dec 13, 2019, 8:47 PM IST

हरिद्वार: मातृ सदन ने एक बार फिर गंगा की निर्मलता और अविरलता को लेकर अनशन की घोषणा कर दी है. गंगा से जुडी छह सूत्रीय मांगों को लेकर परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद की शिष्या साध्वी पद्मावती 15 दिसंबर से आश्रम में ही अनशन शुरू करेंगी. मातृ सदन में गंगा की निर्मलता के लिए कई बार अनशन हो चुके हैं. अनशन करते हुए तीन संतों ने अपने प्राणों की आहुति भी दे दी.

जानकारी देते मातृ सदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद.

मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने बताया कि पूर्व में स्वामी ज्ञान स्वरुप की अनशन के दौरान मृत्यु के बाद संत आत्मबोधानंद ने उनके अनशन को जारी रखा था. जिसके बाद बीते 4 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आश्वासन पर अनशन स्थगित किया गया था. लेकिन उनकी अधिकांश मांगें आज तक पूरी नहीं हुई हैं. साथ ही स्वामी शिवानंद ने बताया कि उत्तराखंड में गंगा नदी पर निर्माणधीन और प्रस्तावित सभी परियोजनाओं को तत्काल बंद करने,

ये भी पढ़े:कार से भिड़ंत होते ही कई फीट हवा में उछले बाइक सवार, देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

हरिद्वार में गंगा नदी में हो रहे खनन पर पूर्णतया रोक लगाने, गंगा से पांच किलोमीटर दूर स्टोन क्रशर बनाने और हरिद्वार के वर्तमान पुलिस कप्तान को तुरंत हटाने की मांगों को लेकर मातृ सदन की साध्वी 15 दिसंबर से अनशन शुरू करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details