उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः साध्वी पद्मावती ने मेडिकल जांच कराने से किया इनकार, बैरंग लौटी डॉक्टरों की टीम

गंगा की अविरलता की मांग को लेकर मातृ सदन में अनशनरत आत्मबोधानन्द ब्रह्मचारी और साध्वी पद्मावती का मेडिकल चेकअप करने पहुंची मेडिकल टीम को बैरंग लौटना पड़ा.

Haridwar Matri Sadan
Haridwar Matri Sadan

By

Published : Feb 3, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 7:28 PM IST

हरिद्वार:जिला प्रशासन और मातृ सदन आश्रम में खींचतान जारी है. आश्रम में अनशनरत आत्मबोधानन्द ब्रह्मचारी और 47 दिनों तक अनशन पर रहीं साध्वी पद्मावती का मेडिकल चेकअप करने पहुंची चिकित्सकों की टीम को बैरंग लौटना पड़ा. एसडीएम कुसुम चौहान के नेतृत्व में पहुंची अधिकारियों की टीम ने आत्मबोधानन्द ब्रह्मचारी का मेडिकल चेकअप किया, लेकिन साध्वी पद्मावती ने अपना मेडिकल चेकअप कराने से साफ इनकार कर दिया.

साध्वी पद्मावती ने मेडिकल जांच कराने से किया इनकार

एसडीएम कुसुम चौहान ने बताया कि दोनों अनशनकारियों के रुटीन मेडिकल चेकअप के लिए टीम आश्रम गई थी. साध्वी पद्मावती के मेडिकल चेकअप के लिए दोबारा कोशिश की जाएगी. बता दें, साध्वी पद्मावती के मेडिकल चेकअप पर हंगामा होने के बाद भी साध्वी पद्मावती का अनशन जारी है. स्वामी शिवानंद के कहने पर संत आत्मबोधानंद ब्रह्मचारी ने साध्वी की मांगों को आगे बढ़ाते हुए अनशन शुरू कर दिया है.

पढ़ें- औली में बर्फबारी के बाद खुशनुमा हुआ मौसम, स्कीइंग का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी

बता दें, इससे पहले भी आत्मबोधानंद ब्रह्मचारी इन्हीं मांगों को लेकर अनशन पर बैठ चुके हैं. तब प्रशासन द्वारा उन्हें मौखिक और लिखित आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा. लेकिन मांगों को पूरा न होते हुए देख मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद ने स्वामी पद्मावती को अनशन पर बैठने का फैसला किया था.

Last Updated : Feb 3, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details