उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा की निर्मलता को लेकर 65 दिन से अनशन पर बैठीं साध्वी पद्मावती की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स रेफर - uttarakhand news

पिछले 65 दिनों से गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर अनशन पर बैठीं साध्वी पद्मावती की तबीयत बिगड़ गई है. साध्वी को पहले हरिद्वार के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया.

haridwar
साध्वी पद्मावती की तबीयत

By

Published : Feb 17, 2020, 5:59 PM IST

हरिद्वार: गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर पिछले 65 दिनों से अनशन पर बैठीं साध्वी पद्मावती की हालत बिगड़ गई है. पहले उन्हें रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने दिल्ली एम्स रेफर कर दिया. मातृ सदन के संत साध्वी को लेकर दिल्ली एम्स के लिए रवाना हो गए.

आपको बता दें कि साध्वी पद्मावती बिहार की नालंदा की रहने वाली हैं. जो पिछले 65 दिनों से मातृ सदन परिसर में गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर अनशन पर बैठी थीं. जिसके कारण आज साध्वी की तबीयत खराब हो गई. इससे पहले भी साध्वी को जिला प्रशासन द्वारा जबरन दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अगले ही दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

साध्वी पद्मावती की तबीयत

साध्वी पद्मावती के गुरुभाई स्वामी दयानन्द सरस्वती का कहना है कि 30 जनवरी को साध्वी को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनके साथ टॉर्चर किया गया था. जिससे उनको मानसिक आघात पहुंचा है. बार बार उन्हें दून अस्पताल में उनके साथ जो टॉर्चर हुआ था वह उनको याद आ जाता है. जब डॉक्टर और सीएमओ सरोज नैथानी आती थी तो पद्मावती डर जाती थीं.

ये भी पढ़े:शहादत को सलाम: राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचकर CM त्रिवेंद्र ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

स्वामी दयानन्द सरस्वती ने कहा कि आज जब साध्वी की तबीयत बिगड़ी तो हम उनको लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनको मानसिक आघात पहुंचा है. इसलिए हम उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details