हरिद्वार: भारतीय सनातन परंपरा में सदियों से योग का एक अलग स्थान रहा है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इसी परंपरा को आगे बढ़ाने और उसे पूरी दुनिया को बताने का दिन है. योग एक ऐसी विधा है जिससे मनुष्य को शारीरिक और मानसिक परेशानी से मुक्ति मिल जाती है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में साधु-संतों ने गंगा तट पर योग कर पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने का संदेश दिया है.
धर्मनगरी हरिद्वार में साधु संतों ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास - international yoga day
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गंगा तट पर साधु-संतों ने योग का संदेश दिया. उन्होंने इस मौके पर लोगों से स्वस्थ रहने के लिए योग करने की अपील की.
![धर्मनगरी हरिद्वार में साधु संतों ने गंगा तट पर किया योगाभ्यास गंगा किनारे साधु संतों का योग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12207741-193-12207741-1624253177236.jpg)
संतों का कहना है कि अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए योग काफी महत्वपूर्ण होता है. कोरोना महामारी हो या कोई भी बीमारी योग उससे छुटकारा पाने का माध्यम है. इस मौके पर योग गुरु आनंद गिरी ने पूरी दुनिया से योग करने का आग्रह किया.
पढ़ें: अब बिना रजिस्ट्रेशन होगा वैक्सीनेशन, लक्सर में यहां लगेगा टीका
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की पहल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मना रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी संत समाज ने गंगा के तट पर योग की अनेक क्रियाओं को किया और लोगों से भी अपील कि वह स्वस्थ शरीर के लिए योग को अपनाएं.