रुड़कीःहीरो मोटर कार्प कंपनी का एक कर्मचारी पिछले 2 साल से इंसाफ के लिए गुहार लगा रहा है. अब इस कर्मचारी ने कंपनी के बाहर बूट पॉलिश कर अनोखा विरोध किया. पीड़ित कर्मचारी अरुण सैनी के अनुसार 11 साल कंपनी में लगातार काम करने के बाद 2 साल पहले कंपनी ने उसे अचानक बाहर निकाल दिया. कंपनी के इस फैसले से उसके परिवार पर भुखमरी की नौबत आ गई है.
बता दें कि रुड़की के रहने वाले अरुण सैनी द्वारा कंपनी के गेट पर सैकड़ों कर्मचारियों के जूतों पर पॉलिश की गई है. जिसमें अरुण को एक रुपए से लेकर दस रुपए तक बूट पॉलिश के लिए दिए गए. पीड़ित का कहना है कि 11 साल कंपनी द्वारा काम लेने के बाद मुझे 2 साल पहले कंपनी से अचानक बाहर कर दिया गया. अब मेरे सामने रोजी-रोटी का सवाल है. दीपावली नजदीक है ऐसे में मुझे कोई गिफ्ट बोनस और सैलरी भी नहीं मिलेगी.