लक्सर/टिहरीःलोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगाकर वोटरों को लुभाने की जुगत में हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल खत्म होने के बावजूद पिछली सरकार और कांग्रेस को कोसने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के घोषणा पत्र को तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश कर रही है.
रविवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने उत्तरकाशी, टिहरी और लक्सर में जनसभा को संबोधित किया. पायलट ने कहा कि पीएम मोदी ने पांच साल पहले कई वादों के बलबूते जनता से वोट लिए थे, वो सब हवाई साबित हुए हैं. बीजेपी अपने कार्यकाल का आकलन करने के बजाय कांग्रेस पर आरोप लगाने का काम कर रही है. इन पांच सालों के रिपोर्ट को लेकर उन्हें जनता के पास जाना चाहिए. जनता अब पूरी तरह से समझ चुकी है. इस बार बदलाव की लहर पूरे देश में हैं. साथ ही कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी बौखला गई है. उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिल रहा है. घबराहट में तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं.
वहीं, उन्होंने घोषणा पत्र में देशद्रोही नारा हटाने के सवाल पर जवाब पर देते हुए कहा कि बीजेपी सरासर झूठ बोल रही है. बीजेपी ने उत्तर-पूर्वी भारत से अफस्पा हटाया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में उसमें यौन उत्पीड़न, उत्पीड़न और फोर्स डिसपैरेंस पर समीक्षा कर रिव्यू करने की बात कही है. कांग्रेस ने इसे हटाने की बात नहीं की है. सैनिकों का बलिदान देश की बड़ी पूंजी है.